वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ऐलिगान्ते 6.0, आईआईएम बोधगया का छठा वार्षिक उत्सव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शीर्षक प्रायोजक के रूप में 20 जनवरी को शुरू हुआ, जो 22 जनवरी तक जारी रहेगा। यह भव्य उत्सव 25 कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से उत्साही छात्रों की भागीदारी के साथ खेल, प्रबंधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (एनआईटी पटना), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिसा(एनएलयू ओडिसा), बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा(बीआईटी मेसरा), आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता(ऐआईएम कोलकाता), इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बोधगया (आईएचएम बोधगया) शामिल हैं। आईआईएम बोधगया की निर्देशक डॉ. विनीता एस सहाय ने सभी छात्रों, प्रतिभागियों, शिक्षकों और मुख्य अतिथि अजय कुमार पाण्डेय, आईपीएस, असिस्टेंट डायरेक्टर, बिहार पुलिस अकादमी का धन्यवाद करते हुए उत्सव का उद्घाटन किया।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कैसे व्यक्तिवाद खेल के माध्यम से सामूहिकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण महत्व रखता है और खेल गतिविधियों से हमें अनगिनत सबक मिलते हैं। इनके बाद अजय कुमार पाण्डेय ने दैनिक जीवन में प्रबंधन ज्ञान के महत्व पर प्रतिभागियों को संबोधित करने के लिए मंच संभाला और हमारी सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी और व्यवहार पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र मामलों की अध्यक्ष प्रोफेसर लेखा मिश्रा के स्वागत भाषण से हुई। 22 जनवरी को एलिगेंट के मंच पर बॉलीवुड गायक अमी मिश्रा की मेजबानी करेगा और देश के बेहतरीन डीजे में से एक डीजे रवीश भी उत्सव का हिस्सा रहेंगे।