
रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली गया की संस्था शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के द्वारा गुरुवार 10 मार्च 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ऋषिमुनि कुमार ने मगध लाइव को बताया की हमारे संस्था के एक रक्तवीर साथी शशिभूषण कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तवीर कुन्दन मेहता के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मन्ना ट्रेडर्स निकट मिडिल स्कूल खुदाई, खिजरसराय, गया में किया जा रहा है। वहीं शहीद भगत सिंह परिवार के कार्यकर्ता राइडर विनय ने जिले के सभी रक्तवीर साथी एवं रकदान करने के इच्छुक युवकों से आह्वाहन करते हुए कहा कि इस रक्तदान शिविर में आए और रक्तदान शिविर को सफल बनाए। इच्छुक रक्तदाता 9572110133 पर संपर्क कर सकते है।
News Desk Magadh Live
GIPHY App Key not set. Please check settings