
फतेहपुर के पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष स्वर्गीय पंकज सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया,जहां 14 युवाओं ने रक्तदान किया। पूर्व भाजपा अध्यक्ष के पुत्र अनित कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी हमेशा से सामाजिक कार्य में सक्रिय रहते थे इसलिए मेरे द्वारा समाज हित को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।

ब्लड डोनेट करने के 120 दिनों के अंदर मानव शरीर में नए ब्लड का निर्माण होता है। ब्लड डोनेट करने से लोगों को हार्टअटैक की समस्या भी कम होती है। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हर 6 महीने के बाद लोगों को रक्तदान करना चाहिये। फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन के होने के कारण युवाओं में काफी जोश देखा गया। रक्तदान करने वालों में से डॉ अनतोश कुमार, समर राठौर रवि वर्मा, पिंटू कुमार,अनित कुमार सहित अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर