
डुमरिया के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पाठक के नेतृत्व में ‘भव्य काशी दिव्य काशी’, श्री बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर प्रखंड के नारायणपुर देवी मंदिर में देखा गया। जहां कार्यक्रम के प्रभारी अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्र दास एवं इमामगंज के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर प्रकाश डालें। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार पाठक, महामंत्री अनिल वर्मा एवं महामंत्री विजय सिंह ने अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष एवं इमामगंज के पूर्व मंडल अध्यक्ष को अंगवस्त्र व पुष्प माला से सम्मानित किए। उक्त मौके पर नारायणपुर पंचायत के प्रमुख मदन सिंह, भाजपा कार्यकर्ता राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, अमित कुमार, उमेश कुमार, राम ब्रिज पासवान, धनंजय सिंह सहित आदि ग्रामीणों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया