
पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के काफिला को रोके जाने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के टिकारी में पुतला फूंका। इस दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की। पुतला दहन से पूर्व सीएम चन्नी के पुतले के साथ शहर में आक्रोश मार्च निकाला और फिट दुर्गा स्थान चौक पर एकत्रित होकर चन्नी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका दिया। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने साजिशन प्रधानमंत्री के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की है जिसे देशवासी कभी बर्दाश्त नही करेंगे। आक्रोश मार्च के साथ पुतला दहन में सिंधु जैन, शशि प्रियदर्शी, करण गुप्ता, शिव बल्लभ मिश्र, दीपक चौरसिया, राजकुमार पासवान, मुकेश जैन, रूपेश वर्मा, मनोज गुप्ता, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता