वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ कार्यक्रम के तहत काशी विश्वनाथ कोरीडोर के लोकार्पण किया। इस समारोह का सीधा प्रसारण गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपा के अलावा अन्य लोगों ने भी देखा। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन संकल्प लेने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा द्वारा उपस्थित साधू समाज के लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा होना भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास के साथ साथ सनातन संस्कृति का भी लगातार विस्तार कर भारत को विश्व गुरु बनाने के दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर भाजपा नेता पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव, रंजन सिंह,कमल बारिक, विनोद सिंह, वंदना कुमारी,अजय गिरि, गया महानगर के मध्य मंडल अध्यक्ष ऋषि लोहानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।