News Desk Live Magadh Deepak kumar
स्वदेशी अपनाओ और विदेशी छोड़ो का नारा देने वाले आयुर्वेद के प्रति देश में जन जागरण अभियान की शुरुआत करने वाले श्री राजीव दीक्षित जी का आज जन्म दिवस नवादा जिला में छत्रपति शिवाजी नगर स्थित बजरंग दल कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर राजीव दीक्षित स्वदेशी सेना के बबन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्वर्गीय राजीव दीक्षित के सपनों का भारत बनाएंगे। इसके लिए युवाओं को जागृत करने की आवश्यकता है। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने कार्यकर्ताओं के बीच राजीव दीक्षित के द्वारा विदेशी कंपनियों को बहिष्कार करो स्वदेशी अपनाने का नारा देने वाले राजीव दीक्षित जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और आए हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है और राजीव दीक्षित के सपनों को युवा ही पूरा कर सकता है।
कौन थे राजीव दीक्षित
आपको बता दें राजीव दिक्षित जी का जन्म 30 नवंबर 1967 को उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जनपद की अतरौली तहसील के नाह गांव में पिता राधेश्याम दीक्षित व माता मिथिलेश कुमारी के सुपुत्र के रूप में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा फिरोजाबाद जिले के एक शाला से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने श्री प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) शहर के जेके इंस्टीटयूट से बीटेक तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology ) IIT कानपुर से एमटेक की उपाधि प्राप्त की। राजीव भाई ने कुछ समय भारत CSIR (Council of Scientific and Industrial Research) में कार्य किया। उन्होंने गोपनीय Research Project मे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ भी कार्य किया। स्वदेशी जागरण अभियान के दौरान उनके जन्मदिन के दिन ही 30नवंबर 2010 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में संदेहास्पद मौत हो गई थी।
समाजसेवी मनीष सिन्हा ने बताया कि राजीव दीक्षित आयुर्वेद को पुनर्स्थापित किए थे। उनका अद्भुत ज्ञान आज भी लोगो को लाभान्वित कर रहा है। इस मौके पर पंचगव्य चिकित्सक गुरु दर्शन , सुधीर कुमार , धर्मेंद्र दुबे विनय भाई ठाकरे , अभिषेक सिन्हा , अमरेश भारती , सुमित दुबे , योगाचार्य मनोरंजन जी , रवि कुमार , पवन कुमार , अनीश कुमार सिंह , चंदन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।