
फतेहपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता फिर से बढ़ गई है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के जम्हेता गांव की है जहां सोमवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे पर लगी बाइक को चोरी कर ली। वाहन मालिक मदन पाण्डेय ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लाल रंग की ग्लैमर बाइक गाड़ी संख्या-BR 02AY 6820 को जम्हेता गांव निवासी मनोज चौरसीया के घर के बाहर दरवाजे पर लगाए थे। लेकिन जब सुबह आकर देखे तो बाइक गायब था। उन्होंने बताया कि अपने स्तर से काफी खोजबीन किया पर बाइक नही मिला। इस संबंध में फतेहपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है।
रिपोर्ट – विकास कुमार ,फतेहपुर