
फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहराकलां गांव के समीप एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदाग गांव के रहने वाले पंकज कुमार उम्र 25वर्ष के रहने वाले बताए जा रहे है। घायल को आसपास के ग्रामीणों के द्वारा फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए गया रेफर कर दिया गया है। घायल के साथ में आए सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हम फतेहपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे और पंकज भी हमारे पीछे पीछे आ रहा था , अचानक धरहराकलां पुल के निकट वह अनियंत्रित होकर गिर गया। जब वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो मैं लौटकर देखने गया। जहां बाइक से गिरने के कारण घायल के सिर में काफी चोटे आई और बेहोश पड़ा हुआ था। वही घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार बेहद नशे में था।