29.6 C
Gaya

इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,एक अन्य गंभीर रूप से घायल

Published:

गया के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवार गांव स्थित पुलिया के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक की पहचान के टुनटुन यादव पिता अर्जुन यादव के रूप में पहचान हुई। एवं घायल युवक का नाम निरंजन कुमार है।दोनों युवक कोठी थाना क्षेत्र के कादरपुर गांव के रहनेवाले बताए जा रहे है। घटना सोमवार की देर रात करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव कादरपुर से इमामगंज की ओर बाइक से जा रहे थे,इसी दौरान में बेलवार गांव स्थित पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में गिर गई। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इमामगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने टुनटुन यादव को मृत घोषित करार दे दिया। जबकि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर कोठी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम  मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img