
डोभी-गया सड़क एन एच-83 मार्ग में करमौनी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह सड़क हादसा गुरुवार की दोपहर में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाइक सवार एक टेम्पो से ओवरटेक कर रहा था इसी अचानक बस वहां पहुँची जिससे बाइक सवार असन्तुलित होकर बस में टकराया। इसी क्रम में दुर्घटना घटी और मौके पर मौत हो गयी। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि डोभी गया सड़क मार्ग में करमौनी के पास बस एवं बाइक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।मृतक युवक की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के राजकुमार का 35 वर्षिय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है। पुलिस मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना से अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक डोभी क्षेत्र में होटल खोलने को लेकर आया था घटनास्थल से बस एवं बाइक को जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। मौके से बस का चालक बस को छोड़कर भागने में सफल रहा है। उक्त बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बिहार सरकार का था। बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं। यह बस औरंगाबाद से गया के लिए चलती थी। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – रविन्द्र कुमार ,डोभी