फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर-केवला सड़क मार्ग के चपरी मोड़ के पास एक बाइक चालक का दुर्घटनाग्रस्त हो गया । मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोसम्हार गांव निवासी दिनेश यादव पहाड़पुर से अपने घर जा रहे थे इसी बीच अचानक चपरी मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और जिससे वह गिर कर घायल हो गए। दिनेश यादव धरहराकलां पंचायत के वार्ड संख्या 1 के पूर्व सदस्य रह चुके है। घायल बाइक चालक को ग्रामीणों के सहयोग से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां मौके पर मौजूद रहे डॉ आभा कुमारी के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए गया रेफर कर दिया गया है।
