
टिकारी संवाददाता: गया-गोह मार्ग पर दरियापुर के समीप अचानक नीलगाय के सामने आ जाने के कारण एक बाइक दुर्घना का शिकार हो गया और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना के बाद पंचानपुर ओपी पुलिस उसे स्थानीय एक निजी किलिनीक में प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी भेज दिया। जंहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया रेफर कर दिया। जख्मी बाइक चालक की पहचान पाली के रमेश पासवान के रूप में हुई है। वह गया में एक गैस एजेंसी में भेंडर का काम करते थे। घटना के समय रमेश अपनी डियूटी पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार में सड़क पर कर रहे नीलगाय से बाइक टकरा गई और दुर्घटना घट गई।