
संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम का ट्रायल गया में होने जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार को गया डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक डॉ फरासत हुसैन की अध्यक्षता में हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए गया जिला फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद ने बताया कि गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में बिहार टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए 29 और 30 अक्टूबर को ट्रायल होगा। जिसमें बिहार के सभी जिले के चयनित फुटबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया ट्रायल में 35 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी 12 नवंबर से 26 नवंबर तक गया में कैम्प कर अभ्यास करेंगे। जिनमें से 20 खिलाड़ियों को बिहार टीम के लिए चयनित किया जाएगा। खतीब अहमद ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को गया शहर के भारत सेवाश्रम में ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। बैठक में मोती करीमी, उमर अंसारी, एबीपी सिन्हा, एस. नेयाजुद्दीन, दोनु दा, मसूद अख्तर, प्रकाश सोलंकी एवं मो. जमील शामिल थे।
✍️देवब्रत मंडल (संपादक लाइव मगध न्यूज़)