29 और 30 अक्टूबर को गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में होना है दो दिवसीय ट्रायल

संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम का ट्रायल गया में शुक्रवार को शुरू हो गया है। जिसको लेकर चयनकर्ताओं की टीम भी पहुंची है। इस टीम में पटना से संतोष कुमार, दानापुर रेल से अनवर अली, हाजीपुर से अभिषेक कुमार, पटना से ऋषिकेश कुमार एवं गया के प्रकाश सोलंकी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए गया जिला फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद ने बताया कि गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में बिहार टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल शुरू हो गया है। जिसमें बिहार के सभी जिले के चयनित फुटबॉल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया ट्रायल में 35 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी 12 नवंबर से 26 नवंबर तक गया में कैम्प कर अभ्यास करेंगे। जिनमें से 20 खिलाड़ियों को बिहार टीम के लिए चयनित किया जाएगा। खतीब अहमद ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को गया शहर के भारत सेवाश्रम में ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल