वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन के द्वारा Anti Victimization Day पर निम्नलिखित कम्पनियों के खिलाफ़ समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया गया।
जिसमें अल्बर्ट डेविड, फाइजर लिमिटेड, हिमालया वेलनेस कम्पनी, एंग्लो फ्रेंच ड्रग्स एवं भारत सीरम एण्ड वैक्सीन लिमिटेड शामिल हैं। यूनियन के नेताओं ने कहा कि इन कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों पर छंटनी जुल्म किया जा रहा है
। जिसमे बिना किसी कारण नौकरी से निकाल देना, वेतन रोक देना, गैर कानूनी स्थान्तरण करना, कर्मचारियों की छंटनी करना आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के कानूनों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के सेक्शन 25F, 25N और 25
O के कम्पनी के बिक्री , बंद करना, कर्मचारियों का स्थानतरण के संबंध में बने कानूनों का भी घोर उल्लंघन किया जा रहा है। इस संदर्भ में
जिलाधिकारी के माध्यम
से भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार मंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इसके अलावा उप श्रमायुक्त को भी ज्ञापन दिया गया
।
जिन्हें सारी स्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
। यूनियन के नेताओं ने कहा कि उपश्रमायुक्त ने कहा
है कि कानूनों का उलंघन करने वा
ली कम्पनियों पर जल्द ही कारवाई की जायेगी । आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता जयवर्धन कुमार, ओम प्रकाश झा, सचिव, बिमल चंद्र मनीष, अध्यक्ष, बिनोद सिंह, सुशांत रॉय, योगेश्वर नाथ मिश्रा, सुमन सिन्हा, रितेश पाठक, अशोक, अनिल, गौरव, राजेश प्रसाद, प्रमोद, संदीप, प्रिंस कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आपका विश्वासी
जयवर्धन कुमार
बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, गया