
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 72 वां जन्मदिन दिवस बोधगया में मनाया गया। गया जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल एवं जदयू के सम्मानित साथियों ने केक काटे। मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री बरनवाल ने मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्त पोषित वर्मा ट्रेडर्स का भी उद्घाटन किया। श्री बरनवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से हो रहे विकास की चर्चा हर ओर हो रही है। जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा देश- दुनिया में हो रही है। पूरे राज्य में अमन-चैन के साथ हर क्षेत्र में विकास का काम जारी है। गांव से लेकर शहर तक पेयजल, शौचालय, पक्का आवास, नाली-गली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर पूनम कुशवाहा, गोपाल प्रसाद, अमर चंद्रवंशी, मिंता देवी, लालजी प्रसाद, उमेश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और जदयू के पदाधिकारी मौजूद रहे।