
इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैंगरा थाना क्षेत्र के कासियाडीह में ग्रामीणों ने मादक पदार्थ लदा एक ट्रक को पकड़ कर मैंगरा थाना को सौंपा दिया। इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि मैगरा थाना के एक ट्रक कासियाडीह से पकड़ कर थाना लाया गया है। जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा लदा हुआ है। डुमरिया सीओ कौशल इमाम के मजिस्ट्रेट उपस्थिति में 112 बोरा ट्रक से उतारकर मैंगरा थाना में सौंपा गया है। जिसका कुल बजन 2299.400 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में अफीम का पोस्ता भूसा लदा तीन ट्रक गया शहर की ओर जा रहा था। जिसमे दो ट्रक आगे निकल गया और एक ट्रक का ड्राईवर रास्ता भटकर पचमह गांव में चली गई। जिसके बाद ड्राईवर ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सुचना थाना को दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गया ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है।


वहीं इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को बताया कि जिले में अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के बिक्री / भण्डारण एवं इसके कारोबार/धंधा में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मैगरा थाना अन्तर्गत छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की इस छापेमारी के दौरान मैगरा थानान्तर्गत पचमा गाव से एक बारह चक्का ट्रक बरामद किया गया जिसपर 112 बोरा में कुल करीब 2300 kg डोडा बरामद किया गया है। इस संबंध में मैगरा थाना कांड सं० 27/23, धारा- 416 भा0द०विo एवं 18/ 20/22 NDPS Act विरूद्ध 01. ट्रक निबंधन संख्या JH-02GB-8029 के मालिक और ड्राइवर सहित एक अन्य अज्ञात के मामला दर्ज किया गया है। इस मामले मे संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया