14 से 22 दिसबंर के बीच नियोजन प्रक्रिया
नगर में 14 से 16 दिसम्बर तक काउंसलिंग
जिला में 17 से 20 दिसम्बर तक काउंसलिंग
पंचायतों में 22 दिसंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार पंचायत चुनाव के बाद अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। ज्ञात हो शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 12 से 22 दिसंबर तक चलेगी। वहीं नगर निकायों में 14, 15 और 16 दिसम्बर को काउंसिलिंग होगी। प्रखंड नियोजन इकाई में 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक काउंसिलिंग कराई जाएगी, जबकि पंचायत नियोजन इकाई में 22 दिसम्बर को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संदर्भ में अधिसूचना बुधवार को जारी की है।
बता दें कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर लम्बे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसमें चयनित और काउंसिलिंग से बचे अभ्यर्थी शामिल थे, सभी ने कई दफे ट्वीटर पर भी अभियान चलाया और जल्द बहाली करने की मांग की। अब छठे चरण के लिए 1368 नियोजन इकाइयों में तीसरे फेज में बचे हुए अभ्यर्थी काउन्सिलिंग में शामिल हो सकेंगे।
Report:- Vikas kumar