
नासिक. कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है। एक तरह जहां पूरे देश मे कोरोना महामारी से हर रोज ऑक्सीजन के कमी के कारण सैकड़ो लोग दम तोड़ रहा है । ऐसे में सरकार के कुव्यस्था के कारण महाराष्ट्र में नासिक के एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 लोगो की मौत सरकारी स्वास्थ व्यवस्था पर कई सवाल पैदा कर रही है। ज्ञात हो कि आज नासिक स्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया है। जिसके कारण इस हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि ये मरीज वेंटिलेटर पर थे और सप्लाई कटते ही उनकी सांसें थम गईं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है। रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी।
नासिक के कलेक्टर सूरज मांढरे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक का काम प्राइवेट कंपनी संभालती है। उन्होंने बताया कि लीक होने की वजह से टैंकर का कॉक डेमेज हो गया और प्रेशर नीचे आ गया । इस वजह से जो मरीज वेंटिलेटर पर थे, उनको पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली और उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद हमेशा की तरह सियासत शुरू हो गयी है। कांग्रेस का कहना है कि आरोप लगाते हुए कहा है कि नासिक नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है, इसलिए उसे ही इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नासिक में जो कुछ हुआ, वो बहुत भयावह था। हमारी मांग है कि बाकी मरीजों की मदद की जाए और जरूरत पड़े तो उन्हें शिफ्ट किया जाए। हम इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं “
लाइव मगध न्यूज़ डेस्क