वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 के चुनाव की नई तारीख घोषित कर दी गई है। दो चरणों में चुनाव इसी साल दिसंबर महीने में कराने के साथ साथ चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश इस प्रकार है।
माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा दिनांक 04.10.2022 को दिये गये न्यायादेश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की प्रक्रिया/ तैयारी में आवश्यक संशोधन की आवश्यकता होने के फलस्वरूप प्रथम चरण के दिनांक 10.10.2022 एवं द्वितीय चरण के दिनांक 20.10.2022 के मतदान को तत्काल स्थगित किया गया था। विदित हो कि माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा ठध। 240/2022 के सन्दर्भ में राज्य सरकार द्वारा गठित समर्पित आयोग (0600960 00080) का प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा पत्रांक 3432 दिनांक 30.7.2022 द्वार राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया था।
उक्त परिप्रेक्ष्य में आयोग द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिये गये हैं :-
👉 नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा पूर्व से आम निर्वाचन हेतु अधिसूचित 224 नगरपालिकाओं का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाय। सुलभ संकेत हेतु सन्दर्भित अधिसूचना संख्या 273 दिनांक 09.09.2022 पत्र के साथ संलग्न है। इस क्रम में प्रथम चरण के लिए मतदान दिनांक 18.12.2022 को एवं मतगणना दिनांक 20.12.20022 तथा द्वितीय चरण के लिए मतदान दिनांक 28.12.2022 को एवं मतगणना दिनांक 30.12.2022 निर्धारित की गयी है। मतदान की निर्धारित अवधि एवं मतगणना का समय पूर्ववत् रहेंगे ।
👉 प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के निमित्त सभी संबंधित नगरपालिका के सभी पदों हेतु किये गये नामांकन, संवीक्षा एवं अभ्यर्थिता वापसी उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यथिों को प्रपत्र-।4(ख) में आवंटित निर्वाचन प्रतीक के अनुसार निर्वाचन कराया जायेगा।
👉 सभी संबंधित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन। कार्यक्रम के संबंध में लिखित रूप से तामिला कराना सुनिश्चित की जाय। तामिला प्राप्ति की प्रति अभिरक्षित कर
रखी जाय।