

सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच. के गुप्ता के निर्देशानुसार ई कंपनी बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट श्री राम वीर कुमार एवं मोहनपुर थाना के नेतृत्व में एसएसबी और मोहनपुर पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर 29 वी वाहिनी आसूचना शाखा एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस दानापुर के गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम में भारी मात्रा में जाली नोट के तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम धर्मेंद्र यादव है। उसे मोहनपुर थाना अंतर्गत गांव बड़की बिहिया के पास भारतीय जाली मुद्रा 36500 रु के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता सशस्त्र सीमा बल की कंपनी कमांडर तथा मोहनपुर पुलिस को मिली है। कंपनी कमांडर महोदय ने बताया कि जाली नोट तस्कर को पकड़ने के बाद पूछताछ किया जा रहा है और इस तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों के गिरफ्तारी के लिए मोहनपुर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए मोहनपुर थाना में सुपुर्द किया गया है।
रिपोर्ट – चंदन कुमार