
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड गया प्लस टू जिला स्कूल के प्रांगण में आयोजित प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर 6 दिनों का किया गया है। प्रशिक्षण में स्काउट को शारीरिक बौद्धिक मानसिक चारित्रिक अध्यात्मिक कौशलों के विकास के साथ-साथ समाज सेवा स्वच्छता आदि गुणों का गुर सिखाया गया। इस शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुदर्शन शर्मा ने स्काउट झंडोत्तोलन कर किया गया। उन्होंने स्काउट को संबोधित करते हुए बताया कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जिले के हर विद्यालयों में स्काउट गाइड का यूनिट गठित होना चाहिए। इसलिए विद्यार्थी स्काउट गाइड बनकर देश सेवा एवं समाज सेवा के हित में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार सिंह के देखरेख में किया गया है। स्वच्छता अभियान प्लास्टिक टाइड टर्नर प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकल प्रयोग प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी लोगों को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। गोपाल कुमार ने बताया कि प्लास्टिक ना सड़ता है और नहीं गलता है। प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति को खराब करता है। प्लास्टिक स्वास्थ्य जनजीवन पर्यावरण तथा जमीन की उर्वरा शक्ति आदि विभिन्न दृष्टिकोण से बहुत ही घातक होता जा रहा है। उन्होंने जिले के स्काउट गाइड को आह्वान किया कि वे लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे। जनभागीदारी से ही प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सकता है। मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव प्रदीप कुमार पांडे, स्काउटर डॉक्टर धनंजय शर्मा, राजकिशोर पांडेय, शिक्षक शिक्षिका के अलावे स्काउट आनंद कुमार, आयुष कुमार, शुभम पांडे, भीम कुमार, शत्रुघ्न, आकाश, ज्ञानसू, शिवम आदि स्काउट उपस्थित थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल