
अजीत कुमार ,बेलागंज:
बेलागंज बाजार के एक छोटे व्यवसाई अजय कुमार माथुर की बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में बिहार भर में थर्ड टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। अजय कुमार माथुर की बेटी सेजल कुमारी ने बिहार भर में तीसरा स्थान लाकर अपने माता पिता, बेलागंज सहित गया जिला का नाम रौशन किया है। सेजल कुमारी के सफलता की सूचना के बाद उसे घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

पिता अजय कुमार माथुर का साधारण किराना दुकानदार, माँ इंदु देवी गृहिणी लेकिन इस मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी सेजल ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त करके बेलागंज का एकबार फिर से नाम रौशन किया। सेजल और उसके माता पिता को जब यह सुखद समाचार मिला तो माता पिता के आखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। बेटी को गले लगा कर बधाई दी। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए सेजल ने कहा कि वो सिविल सर्विसेज की तैयारी के बाद आईएएस अधिकारी बनकर देश और समाज का सेवा करना चाहती हूं। सेजल बेलागंज के सरस्वती शिशु मंदिर से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर अग्रवाल उच्यतर माध्यमिक विद्यालय से मैट्रीक की परीक्षा (88.6%) पास किया और इंटर की पढ़ाई के लिए गया कॉलेज गया में नामांकन कराया। जहां से दिए इंटरमीडिएट की परीक्षा में 470 अंक प्राप्त कर बिहार के थर्ड टॉपर बनी। माता पिता भी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हैं। पिता अजय कुमार माथुर ने कहा कि मैं ये नहीं जानता कि अपने इस छोटे से व्यवसाय से अपनी बेटी का सपना पूरा कर सकूंगा या नहीं पर उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करूंगा। सेजल की सफलता की सूचना के बाद पं यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट से अध्यक्ष रविशंकर कुमार और दवा बिक्रेता संघ की ओर से संरक्षक अनिल माथुरी ने अंगवस्त्र और माला से सेजल, उसके माता इंदु देवी, पिता अजय कुमार माथुर और प्राथमिक गुरू सतीश कुमार सिंह को सम्मानित किया।