अजीत कुमार ,बेलागंज

मंगलवार की शाम बेलागंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से चोरी का एक कटा हुआ ऑटो बरामद किया। जबकि पुलिस की भनक लगते हीं चोरी का वाहन काटने वाला गिरोह भागने में सफल हो गया। पुलिस काटा हुआ ऑटो को जब्त करते हुए थाना ले आई है। खबर के संबन्ध में बेलागंज थाना के थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में चोरी के वाहनों को काटने का अवैध धंधा किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के बाद शेखपुरा गांव निवासी उदय विश्वकर्मा के घर के समीप से एक कटा हुआ ऑटो जिसका नंबर बीआर 45पी – 5061 को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की भनक लगते हीं कारोबारी भागने में कामयाब हो गया। वहीं ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।