अजित कुमार ,बेलागंज

स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह क्षेत्र के ओर बाजार के किराना दुकान से विभिन्न ब्रांड के 35बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वहीं,अंग्रेजी शराब के धंधे में संलिप्त दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि ओर बाजार के अशोक साव नामक किराना दुकानदार के दुकान से राॅयलसन ब्रांड के 375एमएल 14, इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 375एमएल के 15 और ओल्ड हैविट ब्रांड के 6बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। साथ ही अंग्रेजी शराब के धंधे में संलिप्त अशोक साव के पुत्र क्रमशः चंदन कुमार और बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के धंधे में संलिप्त गिरफ्तार दोनों भाईयों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है।