
शनिवार को संस्था एक किरण आरोह की पहल से बोधगया प्रखंड के 18 ग्रामीण किशोरियों जो कि तबके की हैं, उनके आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिलाने का शुभारम्भ संस्था की अध्यक्ष रीतू प्रिया के हाथों फीता काटकर किया गया।
प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी जिसके अंतर्गत किशोरियों को ब्यूटीशियन का पूरा पैकेज, बेसिक एवं मेहँदी, मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि सब कुछ के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि ये किशोरियां भविष्य में अपने पैरों पर स्वावलम्बन के साथ खड़ी हो सके एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक मनोज कुमार प्रशिक्षिका गायत्री कुमारी, संस्था के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार ने अपनी उपस्थिति में किशोरियों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। किशोरियों में भी इस प्रशिक्षण को लेकर बहुत उल्लास एवं जिज्ञासा देखने को मिली। लड़कियों ने तत्परता से प्रशिक्षण लेने की बात रखी और भविष्य में इसके जरिये अपने आपको मजबूत बनाने का दृढ़संकल्प लिया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल