
टिकारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को नव निर्वाचित मुखियों के साथ बीडीओ ने बैठक की। जिसमे पंचायत और गांवों के विकास पर चर्चा के साथ पंचायती राज और ग्राम स्वराज्य को धरातल पर उतारने व आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा बेहतर सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर शीघ्र आरटीपीएस काउंटर का संचालन शुरू करने की बात कही गई। इस क्रम में यह भी बताया गया कि
जिन पंचातयों में पंचायत सरकार भवन नहीं है, उन पंचातयों में मुख्यालय या पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवनों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम शुरू करने को कहा गया। ताकि गांव के लोगों को पंचायत स्तर पर ही जरूरी सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में मुखियों ने कहा कि पीएचईडी के तहत नल जल योजना व्यापक गड़बड़ी और लापरवाही का शिकार है। जबकि कई जगहों पर आज भी योजनाएं अधूरी पड़ी है। मुखियों द्वारा यह भी मांग की गई कि पंचायत स्तरीय कर्मियों यथा पंचायत सचिव, आवास सहायक, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी आदि की उपस्थिति पंचायतों में सुनिश्चित की जाय। ताकि पंचायत के लोगों को आय, जाति, आवसीय, जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्र बनाने, दाखिल खारिज, भू लगान के लिए प्रखंड का चक्कर नही लगाना पड़े।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि पीआरडी के तहत कराये गए नल जल योजना में कहीं किसी तरह की समस्या है तो मुखिया और सचिव समन्वय स्थापित कर उसे दुरुस्त कराये। ताकि लोगाें को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल मिल सके। बीडीओ ने कहा कि नई योजनाओं को जीपीडीपी में अवश्य शामिल करें। उन्होंने पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से योजना बनाएं और गुणवत्ता के साथ कार्य कराएं। आयोजित बैठक में सभी मुखिया पंचायत सचिव, लेखा सहायक, जेई आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता