
प्रखंड कार्यालय टिकारी में मंगलवार को बीडीओ ने अपने कक्ष में आवास एवं कार्यालय सहायकों के साथ एक बैठक की। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगती की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में बीडीओ वेद प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लंवित एवं अपूर्ण आवासों की पंचायतवार जानकारी लेते हुए विभिगीय निर्देश के आलोक में 31दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण कर लेने का निर्देश सभी आवास सहायकों को दिया। साथ ही जो लाभार्थी अबतक आवास निर्माण प्रारम्भ नही कर सके हैं उनके विरुद्ध नीलाम पत्र दायर करने की करबाई करने का सख्त निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में बीडीओ ने आवास योजना के नए सूची में शामिल लाभार्थियों को लाभ देने हेतु सभी आवासों का भौतिक निरीक्षण करते हुए पात्र लोगों का नाम सूचीबद्ध करते हुए योजना का लाभ देने की दिशा में करबाई करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में विभाग द्वारा जारी टाइम और गाइड लाईन के अनुसार सभी आवास सहायकों को शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। कार्य मे लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने पर वैसे सहायकों का नाम चिन्हित करते हुए करवाई हेतु जिला पदाधिकारी को पत्र प्रतिवेदित करने की चेतावनी दी गई है। बैठक में प्रखंड लेखपाल सुधाकर कुमार मिश्र, आवास पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार, कार्यपालक सहायक प्रीति कुमारी, आवास सहायक नीरज निर्मल कुमार, उमाशंकर प्रसाद, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, कंचन कुमार, रवि रंजन कुमार, मनोज कुमार सहित सभी आवास कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता