
लोक आस्था का महापर्व छठव्रत को लेकर बीडीओ और सीओ ने सोमवार को प्रशासनिक और स्थानीय स्तर पर किये जा रहे तैयारियों का निरीक्षण किया।बीडीओ कुन्दन कुमार और सीओ अजीत कुमार लाल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे।जहां व्रतियों की निमित्त सुविधाओं को लेकर किये जा रहे तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिये।बीडीओ ने बताया कि छठ घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में है।बीडीओ,सीओ थानाध्यक्ष सूर्यवीर गुप्ता के साथ बेलागंज के देव विगहा सूर्य मंदिर,नेहालपुर सूर्य मंदिर घाट का जायजा लिया और तैयारीयों को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत किया। बीडीओ ने बताया किसी घाटों पर व्रतियों कोई परेशानीन हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया है।अध,अर्ध्य के समय खतरनाक घाटों पर लोग न जाएं इसके भी लोगों से अपील की गई है। किसी भी छठ घाट पर आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।बीडीओ के साथ हीं छठ घाटों पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और व्यवस्थापक अर्जुन सागर,रवीश कुमार,राजस्व कर्मी सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – अजित कुमार ,बेलागंज