

लोक आस्था का महापर्व छठव्रत को लेकर बीडीओ और सीओ ने मंगलवार को प्रशासनिक और स्थानीय स्तर पर किये जा रहे तैयारियों का निरीक्षण किया।बीडीओ परमानंद पंडित और सीओ अशोक कुमार क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे। जहां व्रतियों की निमित्त सुविधाओं को लेकर किये जा रहे तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिये। धदार नदी, मोरहे, डुमरी चट्टी घाट का जायजा लिया और तैयारीयों को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत किया। बीडीओ ने बताया किसी घाटों पर व्रतियों कोई परेशानीन हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किसी भी छठ घाट पर आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।बीडीओ के साथ हीं छठ घाटों पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और व्यवस्थापक अविनाश कुमार, कुणाल कुणाल, रोशन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – विकास कुमार ,फतेहपुर