

टिकारी प्रखंड के 17 केंद्रों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिसमें 2120 में 2089 नवसाक्षरों ने भाग लिया।अक्षर आँचल योजना के तहत 15-45 आयुवर्ग के दलित, महादलित एवं अल्पसंख्यक में अतिपिछड़ा वर्ग के शिशिक्षु महिला इस परीक्षा में शामिल हुए। बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए मध्य विद्यालय नेपा-फतेहपुर एवं मध्य विद्यालय मखपा को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उक्त दोनों केंद्रों को फूल, गुब्बारा, रंगीन पताका, झालर, रंगोली आदि से सजाकर आकर्षक बनाया गया था। केआरपी रईस आलम ने बताया कि लगभग आधा दर्जन विद्यालयों को परीक्षा का नोडल केंद्र बनाया गया था। प्रखंड के कुल 17 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 2089 नवसाक्षर महिला परिक्षार्थी के रूप में भाग लिया। परीक्षा में नवसाक्षर महिलाओं ने पढ़ना, लिखना एवं गणित विषय के 50-50 अंकों का परीक्षा दिया है। परीक्षा के सफल संचालन में धीरेंद्र कुमार, राजेन्द्र चौधरी, सीता देवी, तमन्ना प्रवीण, दिलीप चौधरी आदि शिक्षा सेवकों का सराहनीय योगदान रहा।