बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट –

गया जिला के बाराचट्टी थाना में शनिवार को आगामी होली व सब ए बरात को लेकर शांति सामिति की बैठक की गई ज्ञात को की इस बात होली और सब ए बरात दोनों पर्व एक ही दिन हो जाने हो जा रहे है जिसके लिए प्रखण्ड अंतर्गत आने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ अंचलाधिकारी , प्रखण्ड विकास पादाधिकारी एवं थाना प्रभारी की मौजूदगी में शांति सामिति की बैठक की गई जिसमें दोनो पर्व शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाई जाय इस पर विचार किया गया और वर्ष में एक दिन आने वाले त्योहार को धूमधाम से मनाई जाय । शांति सामिति की बैठक में मौजूद रहे अंचलाधिकारी बाराचट्टी ने जनप्रतिनिधियों से कहा की आप भी एक सरकार का हिस्सा है और आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि इस पर्व को अपने पंचायत में शांति सौहार्द भाईचारे के साथ किस प्रकार मनाई जाय साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिधि अपने पंचायत में नवयुवकों के साथ बैठकर एक सामिति का गठन करे और उनलोगों को यह प्रशिक्षण दें कि त्योहार को कोई शराब पीकर हुड़दंड न मचाये इसके बाद प्रखण्ड विकास पादाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि ये दोनो त्योहार एक ही दिन आ जा रहे है इसलिए दोनों समाज धर्म के लोग भाईचारे के साथ अपने अपने पर्व को शांतिपूर्वक मनाए और ये पर्व शांति सौहार्द भाईचारे का त्योहार है साथ ही बैठक में उपस्थित रहे थाना प्रभारी ने कहा कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के किसी भी गावँ से सूचना आती है कि इस त्योहार में कोई शराब पीकर हुड़दंड मचा रहा है लड़ाई झगड़े कर रहा है तो तुरंत सूचना दे ताकि गस्ती वाहन उसको कब्जे में लेकर उस पर कार्यवाही कर सके उन्होंने आगे कहा कि DJ पर पूर्ण प्रतिबंध है और अगर कोई DJ मालिक या किसी ने भी सरकार के निर्देश की अवहेलना किया तो तुरंत साउंड को जप्त कर कार्यवाही की जाएगी । बैठक में आये जनप्रतिनिधियों में मुखिया पति शैलेश कुमार उर्फ गब्बू लाल ने अपने अपने क्षेत्र में होली व सब ए बरात के कुछ संवेदनशील क्षेत्र जैसे कि बारा पंचायत के तेतरिया गावँ स्थित बढ़हि टोला में एक ही जगह मंदिर मस्जिद हो जाने के कारण आसामाजिक तत्वों के द्वारा विवाद उत्पन्न किये जाते है । इसी प्रकार रोही पंचायत के मुखिया ने थाना क्षेत्र के भदया , बिंदा एवं सरवाँ बाजार एवं ग्राम भीमचक को संवेदनशील बताया जहाँ भी असामाजिक तत्वों के द्वारा विवाद उत्पन्न की संभावना बनती है । वहीं जयगीर पंचायत के मुखिया पति ने ग्राम बरंडीह में कब्रिस्तान के पास होलिका दहन से क्षेत्र को संवेदनशील बताया।

उपरोक्त सभी संवेदनशील जगहों के बारे थाना प्रभारी ने बताया कि सभी जगहों को हमने लिखकर रख लिया है सभी जगहों पर पुलिस की गस्ती रहेगी। जवानों की संख्या के बारे में प्रखण्ड विकास पादाधिकारी ने कहा कि SSB29 वीं वाहिनी को पत्र लिखकर वहां के जवानों से सहयोग ली जाएगी ताकि होली व सब ए बारात में कोई असामाजिक तत्व विवाद उत्पन्न न करे । इस मौके पर उपस्थित स्थानीय प्रखण्ड विकास पादाधिकारी पंकज कुमार , अंचलाधिकारी बाराचट्टी , थाना प्रभारी रामलखन पंडित , बीजेपी प्रखण्ड अध्यक्ष , पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह भोक्ता , पूर्व मुखिया नन्दकिशोर यादव , मुखिया विजय प्रसाद , मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार , जयगीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।।