
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे सड़क पर बाराचट्टी पुलिस ने मोटरसाइकिल पर ढुलाई कर ले जा रहे हैं अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ दो बोरा महुआ फूल बरामद किया है । वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले शराब तस्कर दोनों बाइकों को छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। बाराचट्टी इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार कार्यवाई की गई है। पुलिस दोनों बाइक को शराब व महुआ सहित जब्त कर लिया है । इस दौरान पुलिस ने शराब 375ml का 70 बोतल और 750ml का 11 बोतल अंग्रेजी शराब तथा और दो बोरा महुआ फूल बरामद किया है ।

ये कार्यवाई शुक्रवार की देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई हेतु मजुटी है। वहीं बाराचट्टी पुलिस ने शुक्रवार को सुलेबटा जीटी रोड के पास से अवैध बालू ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला में आरटीओ व डीटीओ के अधिकारियों की सूचना कर दी है। इधर पुलिस की लगातार कारवाई के बाद भी अवैध बालु का ढुलाई बालु माफियाओं के द्वारा ढुलाई किया जा रहा है जो माफियाओं की खुब चांदी कट रही है।
रिपोर्ट – गणेश गुप्ता ,बाराचट्टी संवाददाता