
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन कर्मचारी गया जिला के द्वारा बैंक निजीकरण के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन एवं धरना दिया। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के संबद्ध सभी नौ यूनियन के आह्वान पर कर्मचारी एवं ऑफिसर्स सरकार द्वारा बैंकिंग सुधार के नाम पर बैंक को निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार निजी पूंजीवादी के हाथों में सौंपने पर उतारू है। सरकार इन सुधार के नाम पर सीधा पब्लिक एवं बैंक कर्मचारी को नुकसान पहुंचाना चाहती है। इसी के विरोध में बैंक कर्मचारी द्वारा पूरे भारत में हर जिला एवं स्टेट में विरोध चल रहा है। जिसके तहत 7 दिसंबर को सभी जिला केंद्रों पर जुलूस एवं प्रदर्शन किया गया। 8 दिसंबर 2021 को सभी राज्य केंद्रों पर जुलूस एवं प्रदर्शन, 9 दिसंबर 2021 को काला बिल्ला धारण कर विरोध दर्ज करेंगे। 13 दिसंबर 2021 को सभी जिला केंद्रों पर प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। 16 एवं 17 दिसंबर 2021 को दो दिवसीय बैंक हड़ताल किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को केनरा बैंक मुख्य शाखा जीबी रोड के समीप गया जिला के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल