
सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कुशाहन-पीपरा गांव स्थित टीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती को धूमधाम से मनाई गयी । इस अवसर पर विद्यालय द्वारा बाबा साहेब के भारतीय समाज और भारतीय संविधान के लिए दिए अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय की स्कूल संचालक अनुराग शाही विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ज्योत्सना वत्स और प्रबंधक दयाशंकर कुमार भट्ट के द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों के द्वारा भी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए । इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों जैसे बाबा साहेब की जीवनी पर भाषण, उनकी छवि पर कलात्मक चित्रण जैसी गतिविधियों के माध्यम से अंबेडकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।


कार्यक्रम के शुरू में विद्यालय के प्राचार्य ज्योत्सना वत्स ने बाबा साहब के जीवन परिचय और उनके दिए आदर्शों के प्रति बच्चों को अवगत करवाया । विद्यालय प्रबंधक ने भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के विशेष संदर्भ में उनके शैक्षिक, सामाजिक तथा राजनीतिक विचारों व आदर्शों की विस्तार से विवेचना प्रस्तुत किया । वहीं विद्यालय की छात्रा आशु कुमारी ने बाबा साहेब की जीवनी व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । छात्रा नेहा और स्वाति के द्वारा बाबा साहेब पर कविता का गायन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक आशा साव, हनी सिंह, मोनी कुमारी, विशाल प्रसाद, विवेक प्रकाश, शिशिर वत्स, ज्योति दीक्षित, रागनी कुमारी, व बम सिंह, दीपक शर्मा, कपिल पासवान, भीम कुमार आदि उपस्थित रहें ।