

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती का समारोह फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा कला पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा धूम धाम से मनाया गया। बोधगया विधान सभा के पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ. श्यामदेव पासवान ने समारोह में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और संविधान निर्माण में उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। समाज के दलित, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिये उनके द्वारा किये गये प्रयासों एवं कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी गई। अंबेडकर जयंती के इस समारोह के आयोजन में सेवा निवृत शिक्षक चंद्रिका पासवान धरहरकला पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार उर्फ दरोगी यादव समाज सेवी अर्जुन यादव जगलाल पंडित व अन्य गणमान्य लोग के साथ जयंती समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
रिपोर्ट – मनोज कुमार