स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित कार्यक्रम का मंडल रेल प्रबंधक ने किया शुभारंभ, मंडल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेल द्वारा 18 जुलाई से ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ आईकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए स्वतंत्रता संग्राम व सेनानियों से जुड़े भारतीय रेल के 75 रेलवे स्टेशनों को नामित किया गया है। जिनमें से एक स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) है। जंक्शन पर शाम को ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन आईकॉनिक सप्ताह’ का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रेल अधिकारी और बड़ी संख्या में रेल कर्मी, आम यात्री तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सम्मान में यह स्टेशन उनके नाम पर समर्पित है। लोक कल्याण व राष्ट्रवाद को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन व दर्शन हम सबके लिए पथ प्रदर्शक भी है और प्रेरणा भी। सप्ताह के पहले दिन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। जंक्शन पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दर्शन व विचारों को प्रदर्शित किया गया है। स्टेशन के कॉन्कोर्स एरिया में सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है। 18 से 23 जुलाई तक चलने वाले ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ आईकॉनिक सप्ताह के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर देश प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्काउट एंड गाइड द्वारा देशभक्ति आधारित नुक्कड़ नाटक , स्काउट गाइड द्वारा प्रभात फेरी, स्कूली छात्रों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर भाषण एवं जन भागीदारी बढ़ाने के लिए क्विज कंपटीशन, स्काउट एंड गाइड तथा डिवीजन की कल्चरल टीम द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फॉर यूनिटी आदि का आयोजन किया जाएगा तथा अंतिम दिन समापन समारोह जिसमें देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार द्वारा सेनानियों की कहानियों के साथ समुचित जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए विधिवत समापन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व बलिदानियों के अमूल्य योगदान को जन जन तक पहुंचाने व देश प्रेम की भावना को और मजबूत बनाने हेतु रेलवे का प्रयास है।