
जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के तत्वावधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर जावेद अशरफ एवं कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शी ने किया। इस विधिक जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व पैनल अधिवक्ता कुमारी सुमन सिंह ने विधिक सहायता विषय पर किया। पैनल अधिवक्ता ने बताया विधिक सहायता का उद्देश्य निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराना, प्रत्येक व्यक्ति को उसके बचाव के लिए विधि-विशेषज्ञ या वकील की सेवाएँ उपलब्ध कराना, ऐसे (Remuneration) की व्यवस्था करना, स्वैच्छिक संगठनों (Volunatary 0rganisations) को विधिक सहायता के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें अनुदान (Grant) देना,कारावास की सजा से दण्डित व्यक्तियों को निर्णय की कापी मुफ्त देना। जेल में बंदी व्यक्तियों के मामलों की अपीलें आदि उचित न्यायालयों में पेश करने की व्यवस्था करना आदि।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राधिकार सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू सिंह के दिशा निर्देश में पैनल लॉयर, पीएलवी, लॉ स्टूडेंट, आंगनवाड़ी सदस्य, आशा वर्कर के नेतृत्व में विधिक जागरूकता और डोर टू डोर प्रोग्राम किया जा रहा है।
वहीं पैन इंडिया अवेयरनेस कैम्पेन के तहत आज +2 काशमी हाई स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले बच्चों के बीच रंगोली बनाओ प्रतियोगिता रखी गयी और विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।।
गया है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल