
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी
अतरी थाना क्षेत्र टेटुआ बाजार में गुरुवार की शाम को एक टेम्पु चालक थाना मोड़ के पास खड़ा ट्रैक्टर में सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जेठियन की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टेम्पु ने थाना मोड़ के पास खड़ा ट्रैक्टर में सीधी टक्कर मार दी। जिससे टेम्पु चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। और टेम्पु भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि जख्मी की स्थिति ठीक है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया जख्मी पथरी गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में पहचान कि गई है। टेम्पु को जप्त कर थाना लाया गया है।