
अतरी थाना क्षेत्र के नरावट गांव से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने नरावट गांव पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सुगी देवी के घर से 5 लीटर शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण के साथ सुगी देवी को गिरफ्तार किया गया तथा पवन चौधरी के घर से 5 लीटर शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण के साथ पवन चौधरी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि नरावट गांव से शराब के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सुगी देवी एवं पवन चौधरी दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता