वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

केंद्रीय विद्यालय संख्या-1, गया में शनिवार को अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला एवं आर.ओ. वाटर प्लांट का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना संभाग के उपायुक्त वाई. अरुण ने किया। इस मौके पर पटना कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एम.के सिंह, केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना के प्राचार्य पी. के. सिंह, केंद्रीय विद्यालय संख्या-2, गया के प्राचार्य अंजनी कुमार भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अतिथियों को पुष्प के पौधे देकर हरित स्वागत किया गया। बैज लगाकर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रुखसाना बानो तथा शशि शेखर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा विद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति की। तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला के प्रभारी बीके सिंह ने प्रयोगशाला के विषय में एक संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया। इसके बाद संगीत शिक्षिका सुश्री आरती कुमारी द्वारा भक्तिगीत प्रस्तुत किया गया। अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला के परामर्शदाता सौरभ ने प्रयोगशाला के उद्देश्य तथा महत्व के विषय में बताया गया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र टिंकरर द्वारा टिंकरिंग से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया गया तथा टिंकरर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रभाव के विषय में बताया गया। विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की गई। कहा कि अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला किसी विद्यालय के लिए होना अत्यंत विशिष्ट उपलब्धि है। उन्होंने छात्रों को यह भी संदेश दिया कि सिर्फ नवीन अन्वेषण ही नहीं करना है अपितु उसके सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन भी करना है। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने अपने द्वारा किए गए नवीन प्रयोगों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त वाई.अरुण कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया गया। विशिष्ट अतिथियों द्वारा आर.ओ. वाटर प्लांट का उद्घाटन संपन्न किया गया। कार्यक्रम का समापन के.के. मेटारिया के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। समस्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शैक्षिक तथा गैर शैक्षिक कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।