
फतेहपुर में बेखौफ अपराधी लगातार व्यवसायियों को धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार की शाम कपड़ा व्यवसाई जीसान सिलेक्शन के प्रोपराइटर को फिर से कॉल आया और अपराधियों ने कहा पैसे का इंतजाम हुआ या नहीं, वही जीशान सिलेक्शन के प्रोपराइटर ने अपराधियों से कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है अगर तुम मुझे गोली भी मार दोगे तो इतने पैसे का इंतजाम नहीं हो पाएगा यह बात सुनकर अपराधी बोला ठीक है इंतजार करो। इस कॉल के बाद जिसान सिलेक्शन के प्रोपराइटर सहित फतेहपुर मुख्य बाजार में स्थित कई दुकानदार भयभीत हैं। वही शुक्रवार की शाम जीशान सिलेक्शन के प्रोपराइटर के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के फोन पर इसकी शिकायत की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश से जीशान सिलेक्शन दुकान के पास 2 होमगार्डों की तैनाती कर दी गई है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले की खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपराधियों के करीब पहुंच गई है।
रिपोर्ट – समर राठौर,फतेहपुर