
नशामुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को टिकारी राज इंटर स्कूल के छात्रों ने शहर में एक जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो० कलीम उद्दीन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को स्कूल से रवाना किया। हाथों में शराब व तम्बाकू का सेवन नही करने, नशा करने से होने वाली रोगों की जानकारी से जुड़ी तख्तियां लिए शहर के मुख्य मार्ग में भ्रमण किया। इस दौरान शीशी बोतल तोड़ दो, दारू पीना छोड़ दो, जीना है भईया, चाचा तो शराब मत पीना आदि नारा और गीत गाना के माध्यम से लोगो को जागरूक होने और शराब का सेवन नही करने की अपील की। विद्यालय प्रभारी और शिक्षकों के नेतृत्व में बस स्टैंड, थाना, दुर्गा स्थान, बुढ़वा महादेव स्थान, नगर पालिका रोड, पोस्ट ऑफिस आदि जगहों से होते हुए जागरूकता रैली पुनः विद्यालय आकर समाप्त हो गया। रैली को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सह एनओ चंदन कुमार, डॉ शोभा कुमारी, मो० आसिम अनवर, डॉ राजेश कुमार, राहुल सिन्हा सहित वर्ग मॉनिटरों ने सराहनीय योगदान दिया।
रिपोर्ट : आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता