
कोंच: प्रखंड में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन शनिवार को होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए डॉ प्रकाश चंद्रा (प्रदेश उपाध्यक्ष सह गया जिला प्रभारी) ने बताया कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी का प्रखंड कोंच में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें वे रानी बीघा में मूर्ति अनावरण करेंगे, प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाम 3:50 का समय निर्धारित किया गया है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता