
माइक्रोलाइट से दिया संदेश “दवाई भी और कड़ाई भी, दो गज दूरी, मास्क है जरूरी”
आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) गया भारतीय सेना में माइक्रोलाइट फ्लाइंग में अग्रणी रहा है। नोड के नाम पर कई सम्मान हैं और इसने विभिन्न राष्ट्रीय और सेना स्तर के अभियानों में एयर शो का आयोजन और भाग लिया है। यह अब तक छह लिम्का रिकॉर्ड धारक है। 09 जून 2021 को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया के मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के अवसर पर आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) गया के कर्नल लक्ष्मी कांत यादव और हवलदार हेम चंद्र जोशी द्वारा निम्नलिखित कीर्तिमान बनाए : जेन एयर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के माध्यम से तीन ध्वज (राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय सेना ध्वज और सेना सेवा कोर ध्वज) की सबसे बड़ी रचना 6×6 फीट जो कुल मिलाकर 108 वर्ग फीट हैं.वर्तमान महामारी के लिए एक उपयुक्त संदेश “दवाई भी और कड़ाई भी, दो गज दूर मास्क है जारी” के साथ फ्लाई पास्ट में सबसे लंबा बैनर फहराया गया है जिसका लंबाई 50 फीट और चौडाई 4 फीट तथा
कुल आयाम 200 वर्ग फीट है।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल