
फतेहपुर प्रखंड के रामसहाय प्लस टू उच्च विद्यालय में 27 चयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायण महतो एवं प्रखंड प्रमुख सोनमा देवी के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपी गई । फतेहपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायत क्षेत्रों में 27शिक्षकों को चयन की गई है, जिनमे हिंदी विषय के 8 शिक्षक गणित विज्ञान के 3 शिक्षक, संस्कृत के 4 शिक्षक, उर्दू के 6 शिक्षक, अंग्रेजी के 2 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान के 4 शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर उपस्थित वीडियो परमानंद पंडित, पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, फतेहपुर रामसहाय प्लस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार, फतेहपुर प्रमुख सोनवा देवी, उप प्रमुख दिलीप यादव, विनोद रविदास , शिक्षक राजकुमार पासवान एवं अन्य लोग मौजूद थे।