महताब अंसारी , कोंच

कोंच। मंझियावां के पंचायत राज सरकार भवन में महिला मेट का आवेदन शुक्रवार को लिया गया है जिसमें पीआरएस शामिल हुए लेकिन मुखिया व कोई भी वार्ड शामिल नहीं हुए हैं।
मालूम हो कि महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत एक नई नौकरी शुरू की जा रही है जोकि नरेगा मेट बनने की है। नरेगा मेट को कोई मजदूरी का काम नहीं करना पड़ता बल्कि मजदूरों की गिनती एवं उनके देखरेख और मैनेजमेंट का काम करना होता है। आवेदन ले रहे पीआरएस सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन लिया गया है लेकिन मुखिया एवं वार्ड सदस्यों की उपस्थिति न रहने के कारण पुनः तिथि निर्धारित कर बैठक किया जाएगा। मौके पर पीआरएस व जीविका समूह के अलावे पंचायत समिति सदस्य जयंत यादव, समिति पति अशोक गुप्ता, निरंजन ठाकुर, उकेश पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे।