रिपोर्ट – महताब अंसारी

कोंच। शांति समिति की बैठक करने के लिए रविवार को आंती पुलिस, थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पलांकी पहुंची और बैठक कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की गयी।
आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि त्योहार में हुड़दंग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने बीते दिनों आंती पंचायत के पलांकी गांव में उपजे मंदिर विवाद जिसका कांड संख्या 9 एवं 10/23 को लेकर चर्चा करते हुए शांति बनाए रखने पर विशेष तौर पर जोर दिया है। मौके पर आंती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव समेत गांव के दर्ज़नों ग्रामीण उपस्थित थे।