
फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढूब्बा गांव में सरकारी स्कूल भवन के छत गिरने में घायल एक और महिला की मगध मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतका का नाम मीना देवी पति सरगुन प्रसाद बताया जा रहा है।ज्ञात हो इस घटना में एक महिला रीना देवी की सीएचसी फतेहपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वही घायल अन्य तीन महिला समेत एक ढाई वर्ष के बच्चे को मगध मेडिकल में इलाज चल रहा है। जिसमे एक महिला मीना देवी की करीब एक घंटे पहले मौत हो गई है। वहीं एक अन्य महिला समफूल देवी को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

वही इस घटना के बाद गांव सहित प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मच गया है। इस घटना की खबर के बाद एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया।